

Jharkhand News : झारखंड विधानसभा में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के तीन दिवंगत कर्मियों—कांस्टेबल अजीत कुमार (गुमला पुलिस बल), आरक्षी अनिल कुमार झा (सरायकेला पुलिस बल) और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार मरांडी (जामताड़ा)—के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने कर्मियों के परिजनों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है और उन्हें ससम्मान उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर दिवंगत कर्मियों के आश्रितों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल आर्थिक मदद है, बल्कि भावनात्मक संबल भी है। उन्होंने कहा कि बीमा कवरेज योजना के अंतर्गत मिली यह राशि उनके परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की शिक्षा में सहारा बनेगी। परिवारों ने इस कदम को सरकार की संवेदनशीलता और कर्मियों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के झारखंड हेड एवं महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक मनोज कुमार और मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके ने एक बार फिर साबित किया कि राज्य सरकार न सिर्फ कर्मियों को सेवा के दौरान सम्मान देती है, बल्कि उनके परिजनों को भी कठिन समय में मजबूती से साथ खड़े होकर सहयोग करती है।




