Skip to content

Jharkhand Tourism: झारखंड में टाइगर सफारी के साथ मिलेगा चिड़ियाघर का आनंद, सरकार ने दी मंजूरी

Megha Sinha

कहते हैं न कि जब मजबूत इरादा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। यह कथन झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पर सटीक बैठती है। जब से उन्होंने पर्यटन विभाग का कार्यभार संभाला है, एक नई ऊर्जा के साथ झारखंड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयासरत है उनके इन्हीं प्रयासों के कारण झारखंड में जल्द ही टाइगर सफारी और चिड़ियाघर देखने को मिलेंगे जिसका लुत्फ राज्यवासियों के साथ अन्य राज्य के पर्यटक उठा सकेंगे।

झारखंड में दो नये चिड़ियाघर और टाइगर सफारी की मंजूरी मिल गयी है. अब पर्यटक टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे. गिरिडीह और दुमका में दो नये चिड़ियाघर बनाये जायेंगे. जबकि लातेहार जिले के पुतवागढ़ संरक्षित वन क्षेत्र में टाइगर सफारी की स्थापना को मंजूरी मिल गयी है. लातेहार में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाहर 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया.

सीएम हेमंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया फैसला, रोजगार को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

गिरिडीह और दुमका में चिड़ियाघर तथा लातेहार में टाइगर सफारी की स्थापना का निर्णय सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बोर्ड की 15वीं बैठक में लिया गया. इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करना, वाइल्ड लाइफ को बल देना तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना है. मौके पर सीएम ने संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. गिरिडीह में चिड़ियाघर के लिए कुल 396.22 हेक्टेयर भूमि और दुमका में हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र के अंतर्गत कुल 116.35 हेक्टेयर वन भूमि में चिड़ियाघर बनाने का निर्णय लिया गया. लातेहार में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाहर 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया।