बता दें कि झारखंड विधानसभा के लिए एनडीए गठबंधन की ओर से लोजपा के खाते में एक सीट चतरा से मिली हैं। जहां पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने रविवार को नई दिल्ली में लोजपा (आर) का दामन थाम थाम लिया। जनार्दन पासवान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव अब्दुल खालिक और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान की उपस्थिति में लोजपा (आर) की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद पासवान ने चिराग पासवान से भी मुलाकात की और चतरा सीट से अपनी दावेदारी के लिए आग्रह भी किया था। बताते चलें कि जनार्दन पासवान 1995 में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे. फिर 2009 में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी.