Skip to content
Advertisement

Jharkhand Vidhansabha Chunav 2024: लोक जनशक्ति पार्टी (RV) ने चतरा विधानसभा सीट से जनार्दन पासवान को उम्मीदवार बनाया

Megha Sinha

Jharkhand Vidhansabha Chunav 2024: लोक जनशक्ति पार्टी (RV) ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए चतरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की अनुशंसा पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जनार्दन पासवान के नाम की स्वीकृति दी है। आज चिराग पासवान ने जनार्दन पासवान को पार्टी का चुनाव चिन्ह भी सौंपा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि झारखंड विधानसभा के लिए एनडीए गठबंधन की ओर से लोजपा के खाते में एक सीट चतरा से मिली हैं। जहां पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने रविवार को नई दिल्ली में लोजपा (आर) का दामन थाम थाम लिया। जनार्दन पासवान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव अब्दुल खालिक और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान की उपस्थिति में लोजपा (आर) की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद पासवान ने चिराग पासवान से भी मुलाकात की और चतरा सीट से अपनी दावेदारी के लिए आग्रह भी किया था। बताते चलें कि जनार्दन पासवान 1995 में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे. फिर 2009 में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Jharkhand Vidhansabha Chunav 2024: लोक जनशक्ति पार्टी (RV) ने चतरा विधानसभा सीट से जनार्दन पासवान को उम्मीदवार बनाया 1