Skip to content
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य प्रेस कांफ्रेंस करते हुए
Advertisement

JMM बिहार में अपने दम पर इन 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य प्रेस कांफ्रेंस करते हुए
JMM बिहार में अपने दम पर इन 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 1

झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 7 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी, मंगलवार (6 अक्टूबर, 2020) को झामुमो के केंद्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि बिहार झाझा, चकाई, कटोरिया, धमदाहा, मनिहारी, पीरपैंती, नाथनगर विधानसभा सीटों अपना उम्मीदवार उतारेगी.

भट्टाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई वाले महागठबंधन को चुनौती देने का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि झामुमो को उम्मीद थी कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय की लड़ाई में उसकी भी भागीदारी होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में तत्कालीन राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन झामुमो ने किया. इस बार भी यही करना चाहता था, लेकिन राजनीति में परिस्थितियां बदल जाती हैं. उन्होंने कहा कि आज का राजद का नेतृत्व पुराने दिनों को शायद याद नहीं रखना चाहता. या वह हमारे संघर्ष को मान्यता नहीं देना चाहता.

Advertisement
JMM बिहार में अपने दम पर इन 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 2
JMM बिहार में अपने दम पर इन 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 3