Skip to content
Kodarma
Kodarma

Kodarma News:कोडरमा में विद्यालय परिसर में छात्र पर हमला, अधमरा कर अस्पताल में भर्ती

Kodarma
Kodarma

Kodarma जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस डंडाडीह के समीप सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निजी विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित छात्र की पहचान जयनगर निवासी 13 वर्षीय अंकित कुमार, पिता मोहन साव के रूप में हुई है। घटना के बाद गंभीर हालत में अंकित को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना दिया है।

घटना की जानकारी देते हुए घायल छात्र के चचेरे भाई अंशु कुमार ने बताया कि अंकित प्रतिदिन की तरह सोमवार को अपने विद्यालय सरस्वती पब्लिक स्कूल गया था। मध्यांतर के दौरान जयनगर थाना क्षेत्र के कथाडीह के कुछ युवकों ने विद्यालय परिसर में घुसकर अंकित को पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि अंकित अधमरा हो गया। मामले की सूचना मिलते ही परिजन और शिक्षक मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।

विद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर कड़ा रोष जताया है। विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन चौधरी ने जयनगर थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्राचार्य ने अपनी शिकायत में बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे कथाडीह के रहने वाले तीन युवक — इरफान खान, आशिफ खान और फरहान खान — विद्यालय पहुंचे और नामांकन की बात करने लगे। इसी बहाने उन्होंने कक्षा 6 देखने की अनुमति मांगी। प्राचार्य के निर्देश पर प्रहरी उन्हें कक्षा तक लेकर गया। इसी बीच मध्यांतर की घंटी बज गई और सभी बच्चे कक्षा से बाहर आ गए। तभी उनके अन्य साथी भी विद्यालय पहुंचे और मौके का फायदा उठाकर छात्र अंकित को जबरन पकड़ लिया तथा मारपीट की।

इस घटना से विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों में भय का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दिनदहाड़े विद्यालय परिसर के अंदर इस तरह की वारदात कैसे हो सकती है। प्राचार्य अर्जुन चौधरी ने स्पष्ट कहा कि विद्यालय बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा का स्थान है, यहां इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की वारदात करने की हिम्मत न कर सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।