कोडरमा :- बरनवाल सेवा सदन-कोडरमा में नाई समाज की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जुगल शर्मा एवं संचालन शिवनन्दन कुमार शर्मा अधिवक्ता ने किया। उक्त बैठक नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की गई।जो जिला नाई समाज-कोडरमा के पूर्व पदाधिकारिओं (जिन्हें (आज की बैठक में बर्खास्त कियागया) उन पदाधिकारियों की मनमानी एवं समाज विरोधी क्रिया-कलापों की कड़े शब्दों में निन्दा की गई।
नाई समाज के एक सदस्य जो नवलशाही जिला कोडरमा के नरेश ठाकुर के साथबीते दिनों दिनांक 05/10/2024 को महिला नेत्री शालीनी गुप्ता (पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष) के द्वारा जो डराने धमकाने का काम किया गया था। जिस मामले में नरेश ठाकुर द्वाराउनके विरुद्ध नवलशाही थाना में अपनी जानमाल की सुरक्षाको लेकर आवेदन भी दिया गया था, एवं कार्रवाई की माँग की गई थी। इसी मामले में नाई समाज के जिलाअध्यक्ष दिलीप शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित कर एक आवेदन दिनांक 10/10/2024 को नवलशाही थाना में महिला नेत्री के पक्ष में बनाकर किसी के दवाब में दिया गया था।
इससे प्रतित होता है कि जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के इस मनमाने पूर्ण कार्रवाई को समाज विरोधी गतिविश्चि मानते हुए सभी लोगों ने उसकी काफी भर्तसना की एवं सभी पदाधिकारियों को सदन में बैठे सभी नाई समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा की वर्तमान कमिटी के लोगों को अविलम्ब पदमुक्त किया जाय एवं आज ही जिले के पदाधिकारियों का चयन भी किया जाना उचित होगा। ताकि नाई समाजकी और बदनामी से बचाया जा सके।
विधिवत रूप से एवं सर्वसम्मति से आज पूर्व के पदाधिकारियों को बर्खास्त करते हुए जिला नाई समाज कोडरमा के नये पदाधिकारियों का चमन किया गया। जुसमे संरक्षक युगल किशोर शर्मा – इंदरखा (तिलैया),अर्जुन ठाकुर – उरवां, घनश्याम ठाकुर – सतगांवाँ,उमा कान्त ठाकुर-लोचनपुर, जिलाध्यक्षअधिवका शिवनन्दन कुमार शर्मा डोमचांच,जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा-काँको,सचिव अरविंद शर्मा- सिंगारडीह,उप सचिव बाबु ठाकुर जयनगर,कोषाध्यक्ष नितेश ठाकुर- नवलशाही,संगठन मंत्री सुनील कुमार शर्मा- चाराडीह,मिडिया प्रभारी विनय शर्मा-काँको को बनाया गया है।