Koderma Loksabha: कोडरमा लोकसभा (Koderma Loksabha
नामांकन के बाद गिरिडीह के झंडा मैदान में हजारों की संख्या में जन-समूह के समक्ष एक जन सभा का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की उमड़े जन सैलाब को देखकर यह साफ पता चलता है की कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी की जीत सुनिश्चित है साथ ही उन्होंने बड़े विश्वास के साथ कहा की झारखण्ड की सभी सीटों पर भाजपा और आजसू की जीत सुनिश्चित है साथ ही पुरे देश में माननीय नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है और लगातार तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ही बनेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा की उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और एक बार वो फिर जनता की अदालत में खड़ी हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है की पुन: जनता एक बार फिर उन्हें क्षेत्र का विकास करने के लिए भारी मतों से उन्हें विजयी बनायेंगी। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन पर मोहर लगाकर इस बार 400 के पार की बात को सिद्ध करेंगी ।
कार्यकर्ताओं में उत्साह, जीत के प्रति मनोबल बढ़ा ।
नामांकन के समय उमड़े जन सैलाब को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और जीत के प्रति उनके मनोबल में वृद्धि हुई है। कोडरमा जिला भाजपा अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा की पिछली बार से ज्यादा इस बार भाजपा को ज्यदा मत मिलेंगे और अन्नपूर्णा देवी की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर भैया अभिमन्यु प्रसाद, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, विकाश प्रीतम, नितेश चन्द्रवंशी, राजकुमार यादव,चन्द्रशेखर जोशी,मनोज कुमार झुन्नू, देवनारायण मोदी, शिवेंद्र नारायण सिंह, डॉ नरेश पंडित, बालमुकुन्द सिंह, जगदीश सलूजा, प्रकाश राम, वीरेंदर सिंह, अधिवक्ता गौरख नाथ सिंह, रवि मोदी, शशिभूषण प्रसाद सहित कई लोगों ने कहा की कोडरमा संसदीय क्षेत्र से अन्नपूर्णा देवी की जीत सुनिश्चित है।