KODERMA NEWS : जिले के जयनगर थाना पुलिस ने कई युवकों से रेलवे, एफसीआई बैंक व पोस्ट ऑफिस आदि में नौकरी लगवाने व फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 20 लाख रुपए ठगी करने के मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से विभिन्न सरकारी विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, प्रिंटर, फर्जी नियुक्ति पत्र छापने के कई सामान एवं विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में जयनगर थाना में प्रमिला वर्णवाल ने मामला (कांड संख्या 224/22) दर्ज कराया था।
मामले को लेकर मोहम्मद हुसैन (पिता नसीरुद्दीन मौलाना आजाद बस्ती, नामकुम), अख्तर अंसारी पिता शफी अहमद, मस्केडीह चलकुशा, वर्तमान पता आजाद बस्ती नामकुम ), पिंटू कुमार (पिता स्वर्गीय रामजी राम, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, हरमू रांची), मोहम्मद अरमान और आलम अंसारी पर साजिश के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर 8 बेरोजगार युवकों से 20 लाख रुपये की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देने, पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
छापेमारी टीम गठित करने के बाद तकनीकी सहायता प्राप्त कर छापेमारी कर मोहम्मद हुसैन, अख्तर अंसारी और पिंटू कुमार को रविवार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से विभिन्न बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड, 15 फर्जी स्टांप, विभिन्न पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र, नगद 7850 रुपये, फर्जी आईडी कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी जयनगर ऋषिकेश कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक पंचम तिग्गा, जयनगर थाना के पुलिस बल और तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।