Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : झामुमो केंद्रीय नेतृत्व ने कोडरमा में पुराने साथियों का जाना हालचाल, आर्थिक सहयोग देकर बढ़ाया हौसला

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : बीमारी, बढ़ती उम्र और आर्थिक संकट से जूझ रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर झामुमो ने निभाया संगठनात्मक दायित्व

Koderma News : कोडरमा में झामुमो केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के पुराने साथियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और सम्मानजनक आर्थिक सहयोग प्रदान कर संगठन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
Koderma News : झामुमो केंद्रीय नेतृत्व ने कोडरमा में पुराने साथियों का जाना हालचाल, आर्थिक सहयोग देकर बढ़ाया हौसला 1

Koderma News : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को कोडरमा जिले में संगठन के उन पुराने और समर्पित साथियों से मुलाकात की, जिन्होंने झारखंड आंदोलन से लेकर पार्टी को मजबूत करने तक अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान केंद्रीय नेतृत्व ने न केवल वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना, बल्कि उनकी वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी स्थिति की भी जानकारी ली।

जिला समिति द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया गया कि जिले के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आज बढ़ती उम्र, गंभीर बीमारियों और आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने मानवीय संवेदना और संगठनात्मक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए उन्हें सम्मानजनक आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे और जिला सचिव पवन माइकल कुजुर के नेतृत्व में केंद्रीय नेतृत्व से आए प्रतिनिधियों ने नवलशाही परसाबाद निवासी झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह से मुलाकात की। हाल ही में उनके भाई के निधन पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात रामचंद्र सिंह के बेहतर स्वास्थ्य, देखभाल और पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उन्हें सम्मानजनक सहायता राशि प्रदान की गई।

Koderma News : झामुमो केंद्रीय नेतृत्व ने कोडरमा में पुराने साथियों का जाना हालचाल, आर्थिक सहयोग देकर बढ़ाया हौसला 2

इसी क्रम में झारखंड आंदोलनकारी और झामुमो के वरिष्ठ सिपाही धीरू मुर्मू (डगरनवां पंचायत) तथा जगदीश मुर्मू (शेरसिंघा निवासी) से भी केंद्रीय नेतृत्व ने मुलाकात की। दोनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी स्वास्थ्य और देखभाल के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य कई पुराने साथियों से मुलाकात के दौरान उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

केंद्रीय नेतृत्व और झामुमो जिला समिति, कोडरमा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी अपने प्रत्येक सिपाही के साथ खड़ी है। जिन्होंने पार्टी और आंदोलन के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, उनके सम्मान और सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर संगठन हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा।

इस सहयोग से भावुक हुए वरिष्ठ साथियों ने कहा कि जीवन के इस पड़ाव में जब कई बार अपने भी साथ नहीं देते, ऐसे समय में पार्टी का हालचाल लेना और सहायता करना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने झामुमो नेतृत्व की इस पहल को संगठन की सच्ची ताकत बताया।

सभी वरिष्ठ साथियों ने एक स्वर में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सह माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और झामुमो जिला कोडरमा समिति का आभार जताया।

इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, नंदकिशोर मेहता, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवीन चंद्रवंशी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम, डोमचांच प्रखंड सचिव मो. अशरफ, सुरेश दयाल, हेमलाल यादव सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।