Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : चंदवारा से लापता युवक को लेकर बढ़ा जनआक्रोश, भाजपा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : दो माह से लापता दर्शित वर्णवाल का अब तक नहीं मिला सुराग, 11 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी ने बढ़ाई चिंता

Koderma News : कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड से लापता युवक दर्शित वर्णवाल का मामला गंभीर होता जा रहा है। दो महीने बाद भी पुलिस की असफलता से जनआक्रोश बढ़ा, भाजपा ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी।

Koderma News : कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत निवासी मनोहर वर्णवाल के पुत्र दर्शित वर्णवाल के लगभग दो माह से लापता होने का मामला अब जिले में गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। इतने लंबे समय के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे न केवल परिजन बल्कि आम नागरिकों में भी प्रशासन के प्रति नाराजगी लगातार बढ़ रही है।

परिजनों का कहना है कि दर्शित के लापता होने के बाद से वे लगातार थाने और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई या प्रगति सामने न आने से परिवार गहरे सदमे में है।

स्थिति को और गंभीर बनाते हुए तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती से 11 वर्षीय एक बच्चे के लापता होने की घटना ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बच्चे की गुमशुदगी के बावजूद पुलिस को अब तक कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लगी है, जिससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

इन्हीं घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कोडरमा के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और दोनों मामलों में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने किया।

ज्ञापन सौंपते हुए अनूप जोशी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की गंभीर विफलता को दर्शाता है। आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन इस मामले में पुलिस अपेक्षित भूमिका निभाने में पूरी तरह नाकाम रही है।

अनूप जोशी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर दर्शित वर्णवाल की बरामदगी नहीं होती, तो भारतीय जनता पार्टी एसपी कार्यालय का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान पीड़ित परिजनों ने भी पुलिस प्रशासन से भावुक अपील करते हुए कहा कि उनके बेटे को जल्द से जल्द खोजा जाए। परिजनों का कहना है कि हर गुजरता दिन उनके लिए और भी पीड़ादायक होता जा रहा है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी, सुनील बड़गावे, द्वारिका राणा, मंडल अध्यक्ष नंद किशोर सोनी, संजय पासवान, सचिंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता, राहुल राणा, मुकेश यादव, मनीष कुमार, मुन्ना वर्णवाल, बिनोद कुमार वर्णवाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

घटना को लेकर चंदवारा और तिलैया क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि लापता युवक और बच्चे का जल्द से जल्द पता चल सके और आम जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।