Skip to content
[adsforwp id="24637"]

KODERMA NEWS : टाटानगर से कोडरमा होकर अयोध्या के लिए चलेगी आस्था ट्रेन

Bharti Warish

KODERMA NEWS : राम लला के दर्शन के लिए टाटानगर से कोडरमा होते हुए अयोध्या धाम के लिए चार मार्च को तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।

22 कोच वाली यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी। यह चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी ओन सोन, साहसाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर होते हुए अगली सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेगी।

जबकि वापसी के लिए डाउन ट्रेन छह मार्च की सुबह आठ बजे रवाना होगी और रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है ।