Skip to content
Advertisement

KODERMA NEWS : नाना और नाती के अपहरण का आरोप , पुलिस जांच मे जुटी

Bharti Warish
Advertisement
Advertisement
KODERMA NEWS : नाना और नाती के अपहरण का आरोप , पुलिस जांच मे जुटी 1

KODERMA NEWS : जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से नाना और नाती का अपहरण कर लिया गया है। इस बाबत बड़की धमराय निवासी मितालाल महतो पिता बिलास महतो ने डैम ओपी थाना में आवेदन देकर अपने पिता व भांजा के साथ मारपीट कर अपहरण करने को लेकर आवेदन दिया है।

दिए गए आवेदन में उसने कहा है कि मंगलवार को मैं अपने कोचिंग गीतांजलि में पढ़ा रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि मेरे पिता बिलास महतो (उम्र 55 वर्ष) व मेरे भांजे नीतीश कुमार (उम्र 17 वर्ष) के साथ डीवीसी बाजार के पश्चिम दिशा में मेरे मामा भिखारी प्रसाद (उम्र 45 वर्ष पिता स्व धनी महतो), जय महतो (उम्र 25 वर्ष), चंदन कुमार (उम्र 22 वर्ष), कुंदन कुमार (उम्र 18 वर्ष) सभी के पिता भिखारी प्रसाद साकिन कांटी, डैम ओपी थाना जयनगर मेरे पिता व भांजे को लाठी, डंडे व धारदार हथियार से बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं।

सूचना के उपरांत जब मैं पहुचा तो स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उपरोक्त सभी लोग मेरे पिता व भांजे को मारपीट कर घायल कर दिए व अपने पिकअप गाड़ी पर सवार कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।

मुझे संदेह है कि वे उनकी हत्या कर सकते हैं। वहीं इस मामले में एक युवक व एक महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना में प्रयुक्त एक सवारी गाड़ी व एक बाइक की भी बरामदगी हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है।