Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर नवजात बच्चियों के पैरेंट्स को बेबी किट एवं जन्म प्रमाणपत्र वितरित

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग, कोडरमा द्वारा सदर अस्पताल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार, और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात बच्चियों के जन्म को सम्मानित करते हुए समाज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की भावना को और सशक्त बनाना था। इस दौरान अस्पताल परिसर में एक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जहां बच्चियों के जन्म को खुशियों के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ऋतुराज एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा नवजात बच्चियों के माता-पिता को बेबी किट और जन्म प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही सभी को बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। उपायुक्त ने कहा, “बालिकाएं समाज की गरिमा और भविष्य की आधारशिला हैं। उनके बिना एक संतुलित और समृद्ध समाज की कल्पना अधूरी है।” उन्होंने माता-पिता को बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का संदेश दिया। साथ ही, नवजात बच्चियों के परिवारों को बधाई पत्र भी दिए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस पहल ने यह संदेश दिया कि हर बेटी का जन्म एक उत्सव है, न कि जिम्मेदारी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में लिंग समानता और बालिका सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक बदलाव संभव है।