KODERMA NEWS : जिसमें कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के सीनियर प्रशिक्षक सह- प्रवीण कुमार जोशी ब्लैक बेल्ट सेकंड डान, मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण कुमार के अलावे मुख्य परीक्षक अशोक कुमार, ब्लैक बेल्ट चतुर्थ डान मौजूद थे ।
येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में साईं श्री मिश्रा,अनवेषा रावत, अभीप्सा रावत, अदीरन टूडू, पीहू मौर्या, नेहा कुमारी,भावेश कुमार, समप्रीत साहू, रुद्रांश कुमार, आरोही गुप्ता,अधविक अभिरूप,आदित्य कुमार, श्रेयांश कुमार, कुशाग्र सिंह, एवं श्रेयांश भट को येलो बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।
बेल्ट पाने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला परीक्षा आयोजन के पश्चात खिलाड़ियों के माता-पिता भी काफी खुश दिख रहे थे और उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी।