

Koderma : तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के जमकट्टी खेत में बुधवार अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान Koderma के हड़ाही पंचायत के चमगुदोखुर्द निवासी गोवर्धन उर्फ मोती साव (30 वर्ष), पिता स्व. रामु साव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक मंगलवार शाम से लापता था और परिवारजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे। सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव की स्थिति देखकर प्रतीत होता है कि उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाके में गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की शांति भंग कर रही हैं, जिस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस बीच पूरे क्षेत्र में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।




