
Koderma News : Koderma जिले के सतगावां में आयोजित दीशोम गुरुजी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान एक अहम घटनाक्रम सामने आया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से झारखंड युवा मोर्चा (झायुमो) के जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम ने मुलाकात की और जिले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जनहित मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। खेल आयोजन के मंच से उठी यह आवाज जिले के युवाओं, छात्रों और आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को सामने लाने का प्रयास मानी जा रही है, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है।
ज्ञापन के माध्यम से मो. सद्दाम ने झुमरी तिलैया शहर में एक आधुनिक इंडोर स्टेडियम के निर्माण की पुरजोर माँग रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है, लेकिन समुचित संसाधनों और आधुनिक सुविधाओं के अभाव में प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही हैं। यदि इंडोर स्टेडियम का निर्माण होता है तो बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, बॉक्सिंग, कुश्ती और योग जैसे खेलों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही युवाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने जे.जे. कॉलेज, झुमरी तिलैया में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि समय पर नियुक्ति नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
मो. सद्दाम ने ज्ञापन में जिले के प्राकृतिक और दर्शनीय पर्यटन स्थलों के विकास, संरक्षण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की भी माँग रखी। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन योजनाबद्ध विकास और सुरक्षा के अभाव में इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन सभी मांगों के पूरा होने से न सिर्फ युवाओं और विद्यार्थियों को, बल्कि आम जनता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए इन मुद्दों पर सकारात्मक विचार करने और आवश्यक पहल का आश्वासन दिया, जिससे जिले के लोगों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है।
