Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : उपायुक्त ऋतुराज ने सदर अस्पताल कोडरमा के ब्लड बैंक का किया औचक निरीक्षण

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : उपायुक्त ऋतुराज आज सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे और वहां स्थित ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक के संचालन, ब्लड संग्रहण प्रक्रिया, रिकॉर्ड संधारण और टेस्टिंग से संबंधित सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्टॉक रजिस्टर, मरीज रजिस्टर, रिकॉर्ड रजिस्टर, रिसीविंग रजिस्टर आदि की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों को अद्यतन एवं सही रूप में मेंटेन किया जाए। उन्होंने ब्लड संग्रहण से संबंधित प्रत्येक प्रक्रिया को पारदर्शी और मानक के अनुरूप रखने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ऋतुराज ने ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि ब्लड टेस्टिंग के सभी विवरण सुरक्षित रखे जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड बैंक में सभी मशीनें कार्यरत रहें और प्रत्येक सैंपल की अलग-अलग रिपोर्ट तैयार की जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यकतानुसार नई मशीनों की खरीदारी शीघ्र सुनिश्चित करने और तकनीकी उपकरणों को अपडेट करने के निर्देश भी दिए।