

Koderma News : आगामी छठ महापर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु उपायुक्त ऋतुराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर निकायों के प्रशासक एवं छठ पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी प्रमुख एवं उप-छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि सभी घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए, जिससे व्रती महिलाओं को सुविधा मिल सके। इसके साथ ही तालाबों और जलाशयों के किनारों पर बेरिकेडिंग की जाए, ताकि भीड़भाड़ के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों की स्वच्छता और जल की गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा नगरपालिका कर्मियों की ड्यूटी समय पर लगाई जाए।
सुरक्षा व्यवस्था पर बल देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रमुख घाटों पर साइनेज, बैनर, और दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएं। मेले के आयोजन वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा आवश्यकतानुसार गोताखोरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी घाटों के आसपास तैनात किया जाए, ताकि किसी आकस्मिक परिस्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
अंत में उपायुक्त ने कहा कि छठ महापर्व जन-आस्था का पर्व है, और प्रशासन का कर्तव्य है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण मिले। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




