KODERMA NEWS : कोडरमा थाना क्षेत्र के मेघातरी पुल के समीप गुरुवार शाम को एक कबाड़ा लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक कोडरमा से कबाड़ा लोहा लेकर बिहार की ओर जा रहा था।
शाम करीब 6:00 बजे मेघातरी पुल के पास पहुंचने पर ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक पुल से नीचे पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान हुआ है।