Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : ड्रोन की निगरानी में होगी दुर्गापूजा, कोडरमा पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

Koderma News
Koderma News
Koderma News : दुर्गापूजा महापर्व के अवसर पर कोडरमा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला। उपायुक्त ऋतुराज (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में आयोजित इस फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। मार्च की शुरुआत तिलैया थाना के महाराणा प्रताप चौक से हुई और यह झंडा चौक होते हुए प्रमुख बाजारों, पूजा पंडालों और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान आम जनता को यह संदेश दिया गया कि प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क है और त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर पुख्ता तैयारी की गई है।

संयुक्त फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुर्गापूजा पर्व को देखते हुए जिले में स्वच्छता, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, यातायात और अग्निशमन जैसी सभी आवश्यक सेवाओं को दुरुस्त किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महिला और बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही ड्रोन कैमरे और वीडियोग्राफी की मदद से असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या डायल-112 पर साझा करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए त्योहार का आनंद लें और आपसी भाईचारे की भावना बनाए रखें। प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति में जिलेवासियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।