KODERMA NEWS : वन विभाग की टीम ने डोमचांच रेंजर रवींद्र कुमार के नेतृत्व में ढिबरा लदा एक शक्तिमान ट्रक और एक जीप को जब्त किया है। बुधवार की सुबह ढिबरा लदा जीप, शक्तिमान ट्रक वाहन को जब्त किया गया। विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच बंगाखलार जंगल के पास से और एक जीप शिवसागर के पास से जब्त किया गया।
इस दोनों मामले में किसी के गिरफ्तारी नहीं की गयी। रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाखलार जंगल और शिवसागर के पास से जीप और शक्तिमान ट्रक ढिबरा लोड करके कोडरमा की तरह आ रहा है ।
उक्त वाहनो को जाते रुकने को कहा गया पर गश्ती दल देखकर दोनों जगह से जंगल के समीप गाड़ी छोड़कर चालक भागने में सफल रहे। जिसके बाद ढिबरा लदे दोनो गाड़ी को जप्त कर लिया गया।
दोनो गाड़ी में 10 टन ढिबरा लोड था जिसकी कीमत चार लाख रुपया से ज्यादा बताई जा रही है। मौके पर वनरक्षी अमरेंद्र कुमार, राजेश कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, रविकात कुमार, अनिल कुमार साव आदि मैजूद थे।