Skip to content
Advertisement

Koderma News: विधानसभा चुनाव के नामांकन के बीच कोडरमा में करोड़ों की छापेमारी, नगद इतने की मंगवानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन

Megha Sinha

विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन के बीच कोडरमा जिले में पुलिस द्वारा एक बड़ी छापेमारी की गई, जिसमें करोड़ों रुपये नकद और अफीम बरामद हुई है। इस छापेमारी में नकदी की इतनी बड़ी मात्रा मिली कि इसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। इस कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम को भी शामिल किया गया।

कोडरमा के एसपी को सूचना मिली थी कि ग्राम वृंदा में सुखदेव रजक के घर पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। छापेमारी में एसडीपीओ, डीएसपी, और आयकर विभाग की टीम शामिल थी। बरही के होटल संचालक सुखदेव रजक पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है, और छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।

छापेमारी में इतनी बड़ी मात्रा में नोट बरामद हुए कि इन्हें गिनने के लिए विशेष मशीन मंगानी पड़ी। बता दें कि इस घटना की जानकारी पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी

पुलिस द्वारा किए गए इस अभियान में 1.07 करोड़ रुपये नकद, 58 ग्राम अफीम, दो ओप्पो मोबाइल फोन, और दो महिंद्रा वाहन (स्कॉर्पियो और एसयूवी) भी बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी, रोहित कुमार, को गिरफ्तार किया है।

इस छापेमारी ने कोडरमा पुलिस की अवैध ड्रग्स के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई और प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है। मामले की गहन जांच चल रही है, और पुलिस ने कोडरमा थाना कांड संख्या – 228/2024 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Koderma News: विधानसभा चुनाव के नामांकन के बीच कोडरमा में करोड़ों की छापेमारी, नगद इतने की मंगवानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन 1