Koderma: विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मात्र चौदह दिन का समय शेष है, और इसी बीच दाना तूफान के कारण पिछले 2-3 दिनों से लोगों को घरों में रहने को विवश होना पड़ा है। शनिवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। बावजूद इसके, निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष का उत्साह कम नहीं हुआ। 26 अक्टूबर को उन्होंने बारिश की परवाह किए बिना डोमचांच, मरकच्चो के पैसरा, उपरबाद, रतनपुर, खरखार, अंबेडकर नगर, पासवान टोला, कांदू टोला सहित कई गांवों का दौरा किया।
इस दौरान, डोमचांच नगर पंचायत के माथाडीह निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कोतूहल पंडित के निधन की खबर सुनकर उनके निवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी और शोक संवेदना प्रकट की। इसके पूर्व प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात की और आशीर्वाद मांगा।
खरखार के अम्बेडकर नगर में भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की.उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा, “अब विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेलकूद और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाऊंगी। मैं बहू, बेटी, और बहन के रूप में आप सभी से वादा करती हूं कि आपके आशीर्वाद से विकास के मुद्दों को मजबूती से विधानसभा में रखूंगी।प्रत्याशी ने जनता से अपील की कि उन्हें एक मौका दिया जाए, जिससे व सड़क, रेल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए काम कर सकें। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन की लड़ाई में आपका एक-एक वोट उनके लिए आशीर्वाद का काम करेगा। मौके पर मो हदीश अंसारी, मो जहांगीर, मो सदिक, तहरुल निशा, अनुज सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, दिपक सिंह, प्रियंका कुमारी, अंजू देवी, प्रीति यादव, माधुरी देवी, सिबा सिंह, दिनेश दास, प्रभु दास, गीता देवी,उपेंद्र पासवान, फिरोजा खातून, पार्वती देवी, मो मोहि उद्दीन, मो सैराज, ललिता देवी, रूपम रानी,चंपा देवी, गुड़िया देवी, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
[adsforwp id="24637"]