Skip to content
Advertisement

Koderma News: प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने कल्पना सोरेन से की औपचारिक मुलाकात

zabazshoaib

Koderma: झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव सह गांडेय विधानसभा प्रभारी मनोज सहाय पिंकू ने आज गांडेय से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से उनके रांची स्थित निवास स्थान पर औपचारिक मुलाकात किया तथा पुष्प कुछ देकर जीत की शुभकामनाएं प्रेषित किया। साथ में प्रदेश कांग्रेस महिला सचिव प्रीति सहाय भी उपस्थित रहीं। श्री सहाय ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी द्वारा कोडरमा में अभ्रक के रोजगार को पुनर्जीवित करने हेतु किए गए प्रयास की सराहना करते हुए श्रीमती सोरेन से निवेदन किया कि केंद्रीय एजेंसीयों द्वारा अभ्रक में लिथियम पार्टिकल के जांच की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए कोडरमा वासियों को अभ्रक एवं ढिबरा स्क्रैप रोजगार की सौगात प्रदान किया जाए। श्रीमती सोरेन ने कहा कि उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल वासियों के लिए इस पर सकारात्मक पहल करने का प्रयास करूंगी। श्रीमती सोरेन ने अपनी जीत को गांडेय विधानसभा वासियों सहित गिरिडीह एवं झारखंड के सम्मानित जनता की जीत बताया। श्रीमती सोरेन को बधाई देने वालों में शशि भूषण सिंहा ,उपेंद्र कुमार, रेणुका सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Koderma News: प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने कल्पना सोरेन से की औपचारिक मुलाकात 1