
Koderma जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत जामुखड़ी में झारखंड सरकार के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज नवनिर्मित मल्टीपरपस पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने पार्क परिसर का भ्रमण कर झील रेस्टोरेंट और वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी नई सुविधाओं का निरीक्षण किया। तिलैया डैम के किनारे बसे इस पार्क को आधुनिक और प्राकृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी आनंद ले सकेंगे।
एनएच-20 पर रांची-पटना मुख्य मार्ग से जुड़ा यह पार्क अपने आप में खास है क्योंकि एक ओर यह राष्ट्रीय राजमार्ग की सहज पहुंच से जुड़ा है और दूसरी ओर तिलैया डैम की मनमोहक झील इसकी खूबसूरती को दोगुना करती है। पार्क में किड्स जोन, वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स, बैठने और सैर-सपाटे की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे यह क्षेत्र पर्यटन और पारिवारिक पिकनिक का नया आकर्षण बनेगा। मंत्री ने कहा कि यह पहल झारखंड पर्यटन को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।
मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने मंत्री को पर्यटन विकास की संभावनाओं और जारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में पार्क और आसपास की अधोसंरचना को और मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर विधायक डॉ. नीरा यादव, मनोज यादव, अमित कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, उप विकास आयुक्त रवि जैन सहित कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। यह पार्क अब न सिर्फ कोडरमा बल्कि पूरे झारखंड के पर्यटन मानचित्र में नई पहचान बनाएगा।
