KODERMA NEWS : ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं झारखंड ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में शामिल कोडरमा के तीन खिलाड़ी अनन्या मोदी, शैलजा केसरी एवं अर्जुन सोलंकी ने भाग लेते हुए सफलतापूर्वक उसे पास किया।
ज्ञात हो ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स साउथ कोरिया का राष्ट्रीय खेल एवं विश्व ओलंपिक में शामिल खेल है जिसमें ब्लैक बेल्ट की उपाधि साउथ कोरिया के कुकीवान यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री देकर सम्मानित किया जाता है।
इन खिलाड़ियों ने पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया है|
इनके ब्लैक बेल्ट पाने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह एवं हर्ष का माहौल है
साथ ही साथ इन्हें कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष आकाश चंद्रा, सह-सचिव प्रवीण जोशी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर संगीता शर्मा, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ अमित कुमार, इत्यादि ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की.