Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News: अंगार मोड़ पर बेकाबू बस पलटी, 11 यात्री घायल – तीन की हालत गंभीर

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : Koderma जिले के सतगांवां थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी ‘सागर ट्रैवल्स’ की बस अंगार मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार, बस रांची की ओर जा रही थी और सुबह करीब साढ़े चार बजे तेज रफ्तार में मोड़ काटते समय चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। अचानक हुए इस हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बस में सवार 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी अधिक थी और सड़क पर हल्की फिसलन होने के कारण यह हादसा और भी भयावह हो गया।
Koderma News: अंगार मोड़ पर बेकाबू बस पलटी, 11 यात्री घायल – तीन की हालत गंभीर 1

घटना की सूचना मिलते ही सतगांवां थाना पुलिस ने तुरंत राहत दल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा। शुरुआती उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगांवां में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में एक पुलिसकर्मी और कुछ छात्र भी सवार थे, जो रांची पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बहाल कराया। फिलहाल पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन ने सभी घायलों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।