KODERMA NEWS : बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को डुबा जंगल तिलैया डैम से एक अज्ञात शव बरामद किया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बरही पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पाते ही बरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर बरही थाना लाया गया। इस संबंध में बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 22 जूलाई को लगभग 4.30 बजे शाम को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दिया कि बरही थाना क्षेत्र के डुबा तिलैया डैम के पास एक अज्ञात पुरूष का शव पड़ा हुआ है।
जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष उंचाई 5 फीट 6 इंच, बाल काला सफेद, उजला रंग का टी शर्ट और उजला रंग का अंडर वियर पहने हुये है तथा रंग सांवला शरीर साधारण पतला है। उन्होंने ने कहा कि उक्त शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के शीतगृह में रखा जायेगा।
शव का पहचान होने से बरही पुलिस को मोबाइल नंबर 9431706315 पर सूचना कर सकते हैं।