Skip to content

Koderma: भूख हड़ताल का छठवां दिन, मजदूर विधवा की पत्नी लीलावती देवी की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक

Koderma: भूख हड़ताल का छठवां दिन, मजदूर विधवा की पत्नी लीलावती देवी की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक 1

Koderma News: भूख हड़ताल का यह छठवां दिन है स्वास्थ्य स्थिति बेहद खराब हो चुकी है बावजूद इसके केटीपीएस के कोई भी प्रशासन ने लीलावती देवी से सुध तक नहीं ली गई।

Also read:Koderma News: सरकारी जमीन पर बनी दुकानों पर चली बुलडोजर, किया गया अतिक्रमण मुक्त!

Koderma: भूख हड़ताल का छठवां दिन, मजदूर विधवा की पत्नी लीलावती देवी की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक 2

क्या है मामला:

लीलावती देवी जो 20 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठी हुई है बता दें कि विजय पासवान जो लीलावती देवी के पति थे और एक विस्थापित परिवार से थे। वे कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (DVC KTPS) के बी.के कंस्ट्रक्शन के माध्यम से वहां काम करते थे। बी.के कंस्ट्रक्शन केटीपीएस में मेंटेनेंस के कार्य को संभालती है। विजय पासवान की मृत्यु लगभग 7 महीने पूर्व हो चुका है। भूख हड़ताल पर बैठी लीलावती देवी और कुछ सामाजिक सहयोगीयों ने कहा कि केटीपीएस में कार्य करने के दौरान उनके सिर में दर्द हुआ था उसके बाद वहां से उनको अस्पताल ले जाया गया परंतु बच नहीं पाए। समाजसेवी अरुण यादव एवं उमेश यादव का कहना है कि केटीपीएस ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया था कि विजय पासवान की पत्नी को यहां पर कार्य करने के लिए रखा जाएगा। बताते चलें कि लीलावती देवी को पिछले छह-सात महीने से विभाग के चक्कर लगाते लगाते थक चुकी तो मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठ गई। उनके कुछ समाजिक सहयोगी यों ने कहा कि लीलावती देवी के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं और एक बूढ़ी सास है उनके पालन पोषण और भविष्य को देखते हुए उसके साथ तुरंत न्याय मिलना चाहिए और तमाम सामाजिक संगठनों का इसका समर्थन करना चाहिए ताकि उन्हें न्याय अति शीघ्र मिल सके।

Koderma: भूख हड़ताल का छठवां दिन, मजदूर विधवा की पत्नी लीलावती देवी की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक 3