Skip to content
Advertisement

Madhupur News: मधुपुर में 55 विकास योजनाओं का मंत्री हफीजुल हसन ने किया शिलान्यास, 22 करोड़ की लागत से बनेगा दलहा में स्टेडियम

Advertisement
Madhupur News: मधुपुर में 55 विकास योजनाओं का मंत्री हफीजुल हसन ने किया शिलान्यास, 22 करोड़ की लागत से बनेगा दलहा में स्टेडियम 1

Madhupur: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, खेलकूद, कला संस्कृति युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने 6 दिसंबर 2023 को मधुपुर प्रखंड स्थित मैदान परिसर में एक समारोह में अनाबद्ध निधि व डीएमएफटी योजना के तहत मधुपुर शहरी व ग्रामीण में चार करोड़ 22 लाख की लागत से निर्माण होने वाली पीसीसी सड़क, नाला, गार्डवाल, जल मिनार, चापानला निर्माण, आदि 55 योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि 22 करोड़ की लागत से दलहा में आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ की लागत से कई विभागों के योजनाओं का स्वीकृति दिलाने के काम किया है। जल्द ही उक्त सभी योजनाओं का आधारशिला रखा जाएगा। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा मजार, मंदिरों और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए जितना काम किया गया आज तक किसी प्रतिनिधि ने नहीं किया। उनके विधायकी कार्यकाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली व सिंचाई के क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार किसानों, मजदूरों, दलितों, शोषितों, वंचितों व सामान्य वर्ग के हितों एवं विकास के प्रति गंभीर है। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा बनकर उभरेगा। उनका मकसद सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोगों का समुचित व सर्वांगीण विकास करना है। आगामी 8 और 9 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकर्ता संवाद और जनसभा होनी है। शिल्पग्राम देवघर और खजुरिया के कार्यक्रम में सभी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव सहित प्रखंड समिति सदस्यों को शामिल होने को कहा।हमारी सरकार आपकी सेवा में तत्पर होकर आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम कर रही है सभी अधिकारी आपके गांवों/ पंचायतों में पहुंच रहे हैं। अपने आस-पड़ोस के संभावित लाभुकों के साथ आइये और अपने अधिकार लीजिए।जिस पंचायत में यह आयोजन हो रहा है, वहां उत्सव जैसा माहौल बन रहा है, और अधिकारियों द्वारा त्वरित समाधान के बाद लाभुकों के चेहरे पर जो खुशी दिख रही है, उसे शब्दों में नहीं बयान किया जा सकता।अबुआ आवास, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,सर्वजन पेंशन, किशोरी समृद्धि,,रोजगार सृजन आदि योजनाओं से हजारों-लाखों लोग जुड़े हैं, अन्य योजनाओं से भी जुड़ रहे हैं। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न तरह की योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति तत्पर हैं। इस दौरान मंत्री ने मधुपुर कोर्ट मोड़ स्थित डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही डा. भीमराव के विचारों और आदर्शों को लोगों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस मौके पर जीप सदस्य फारुख अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कु, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, नगर अध्यक्ष जय प्रकाश मण्डल, मुखिया मरियम टुडू, दिनेश मण्डल, मो हाजी अल्ताफ हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि उत्तम भैया, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद दास,विधायक, नगर सचिव अल्ताफ हुसैन, स्वास्थ्य प्रतिनिधि शाहिद,अल मोरिफ खान,युगल यादव,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबुतालिब अंसारी, झामुमो देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम,रमेश यादव, सुनील कुमार, अली,विजय यादव,विनोद मोदी, नीरज,खैबर शेख,पवन यादव,भीम यादव,प्रकाश दास, जुगल यादव, नगर उपाध्यक्ष मो. ताज, रंजीत यादव, जुगल यादव हाजी अल्ताफ हुसैन धीरज यादव मोहम्मद टीपू शेख, मोरीफ खान, आज़ाद अंसारी, मकशद खान,फिरोज शेख छोटू शेख एकलाख अंसारी, शाहिद खान सैम खान,आदि लोग थे।

Advertisement
Advertisement
Madhupur News: मधुपुर में 55 विकास योजनाओं का मंत्री हफीजुल हसन ने किया शिलान्यास, 22 करोड़ की लागत से बनेगा दलहा में स्टेडियम 2