Skip to content
Advertisement

सीएम हेमंत से मिला अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल, इन मांगों का सौपा ज्ञापन

zabazshoaib
Advertisement
Advertisement
सीएम हेमंत से मिला अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल, इन मांगों का सौपा ज्ञापन 1

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। विधायक कल्पना सोरेन, राजेश कच्छप, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक भूषण तिर्की, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं विधायक जीगा सुस्तान का सुसारण होरो की उपस्थिति में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।

इसमें अल्पसंख्यक विद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका समाधान करने का आग्रह किया गया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में बिशप बिनय कंडुलना, बिशप आनंद जोजो, बिशप थियोडोर मस्कारेनहास, बिशप एल पिंगल एक्का, बिशप सीमांत संदीप तिर्की, बिशप बास्के, फादर मुकुल कुल्लू, निरंजन कुमार सांडिल, अंथोनी तिग्गा, रमेश कुमार सिंह, पीटर खेस, फादर सुमन मिंज, आशा बागे एवं पुष्पा एरगट शामिल थे।

Also read: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से जमीयत उलमा झारखण्ड के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात