पोटका प्रखंड के अति महत्वपूर्ण सड़क बांगो से चेमाइजुड़ी भाया रोलडीह तक 3.30 किलोमीटर सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 3.22 करोड़ की लागत से होगा। इस निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास रविवार को विधायक संजीव सरदार (Sanjiv Sardar
मौके पर विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय इस गांव के ग्रामीणों ने सड़क नही तो वोट नही का नारा देते हुए चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी उसी वक्त उन्होंने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से वायदा किया था कि चुनाव जीतने पर वे इस सड़क का निर्माण करा देंग। कोविड के कारण वायदा पूरा करने में थोड़ा विलंब हुआ पर आज राज्य सरकार के सहयोग से इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा जिसकी उन्हें काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पोटका में कई नए सड़क एवं कई सड़को के मरम्मती कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है जल्द ही शिलान्यास के साथ सभी कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ हो इसकी निगरानी कर कार्य समय से पूरा हो इसके लिए संवेदक का सहयोग भी करे। इस अवसर पर सुनील महतो,बबलु चौधरी, रजनी षाड़ंगी, अभिरथ गोप,धनन्जय गोप,हारून अंसारी, शरद गोप,अजित गोप,सलमा मुर्मू, विष्णु गोप,प्रभा गोप आदि उपस्थित थे।
