
Netaji Subhash Medical College : सरायकेला-खरसावां में मेडिकल शिक्षा और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में ऐतिहासिक कदम
Netaji Subhash Medical College : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम बैच का शुभारंभ किया। राज्य में स्वास्थ्य संरचना मजबूत करने और मेडिकल कॉलेजों की संख्या 30 तक पहुंचाने का लक्ष्य।

Netaji Subhash Medical College : झारखंड के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम (प्रथम बैच) के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलने से गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि सरायकेला-खरसावां जैसे अपेक्षाकृत छोटे जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल इस क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को उच्चस्तरीय इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान समाज के लिए दीर्घकालिक लाभ लेकर आते हैं।
Netaji Subhash Medical College : “आप समाज की उम्मीद बनेंगे” – मुख्यमंत्री का छात्रों से संवाद
मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम बैच में नामांकित विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी एक बेहतर चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में यह मेडिकल कॉलेज पूरी तरह विकसित हो जाएगा और जब विद्यार्थी यहां से निकलेंगे, तब समाज को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी। एक डॉक्टर सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाता है।
Netaji Subhash Medical College : स्वास्थ्य इको सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है। एक सशक्त हेल्थ इको सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जहां बेहतर शिक्षा, आधुनिक चिकित्सा उपकरण और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हो। सरकार चाहती है कि झारखंड में इलाज और मेडिकल पढ़ाई दोनों उच्च गुणवत्ता की हों।

Netaji Subhash Medical College : 5 वर्षों में 30 मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 25 से 30 करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस रास्ते में कई चुनौतियां हैं, लेकिन चुनौतियां ही काम को सार्थक और आनंददायक बनाती हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि झारखंड में अधिक से अधिक अच्छे डॉक्टर, अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित हों।
स्वास्थ्य संरचना को हर स्तर पर सुदृढ़ किया जा रहा
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार पूरी क्षमता और ताकत के साथ काम कर रही है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, लोकसभा सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, विधायक समीर मोहंती, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह तथा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
