
RailOne App : डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने की दिशा में रेलवे बोर्ड का अहम फैसला
RailOne App : रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। यह सुविधा यूपीआई समेत सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर लागू होगी और 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी।

RailOne App : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
देशभर में रेलवे यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Railway Board ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत अब RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। खास बात यह है कि यह छूट केवल आर-वॉलेट तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर लागू होगी।
अब तक RailOne ऐप पर अनारक्षित टिकट खरीदने पर केवल R-Wallet से भुगतान करने की स्थिति में ही 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक दिया जाता था। लेकिन रेलवे बोर्ड के नए आदेश के बाद इस सुविधा का दायरा बढ़ा दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को सीधे टिकट की कीमत पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिससे उन्हें तुरंत आर्थिक लाभ होगा।

RailOne App : कब से कब तक लागू रहेगी यह योजना
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। इस छह महीने की अवधि के दौरान यात्रियों की प्रतिक्रिया और डिजिटल भुगतान के उपयोग का आंकलन किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस योजना का उद्देश्य नकद लेन-देन को कम करना और डिजिटल भुगतान को अधिक लोकप्रिय बनाना है।
RailOne App : CRIS करेगा योजना की समीक्षा
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार CRIS यानी रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र इस योजना से जुड़े फीडबैक और डेटा को एकत्र करेगा। CRIS द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट मई 2026 में रेलवे बोर्ड को समीक्षा के लिए सौंपी जाएगी। इसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि इस योजना को आगे भी जारी रखा जाए या इसमें कोई बदलाव किया जाए।
RailOne App :तकनीकी बदलाव के निर्देश
रेलवे बोर्ड ने RailOne ऐप में इस नई छूट व्यवस्था को लागू करने के लिए आवश्यक तकनीकी बदलाव करने के निर्देश भी जारी किए हैं। आदेश के अनुसार ऐप को इस तरह अपडेट किया जाएगा कि सभी डिजिटल पेमेंट मोड से भुगतान करने पर यात्रियों को स्वचालित रूप से 3 प्रतिशत की छूट मिल सके। यह आदेश रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर संजय मनोचा द्वारा जारी किया गया है।
RailOne App: दैनिक यात्रियों को होगा सीधा लाभ
इस फैसले से रोजाना लोकल और पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। खासकर वे यात्री जो प्रतिदिन अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करते हैं, उनके लिए यह छूट लंबे समय में अच्छी-खासी बचत साबित होगी। इसके साथ ही रेलवे को भी टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी।
RailOne App : डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम
RailOne ऐप पर मिलने वाली यह छूट डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान माध्यमों के बढ़ते उपयोग से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेलवे की टिकटिंग व्यवस्था भी अधिक पारदर्शी और तेज होगी। आने वाले समय में इस तरह की और योजनाओं से रेलवे यात्रियों का अनुभव और बेहतर होने की उम्मीद है।
