Skip to content

Ramdas Soren: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज़ के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजे जा रहे हैं

zabazshoaib

Ramdas Soren रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास के बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शुरुआती इलाज जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया, जहां मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट की पुष्टि हुई।

सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 4:30 बजे वे बाथरूम में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत टाटा मेन अस्पताल लाया गया। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने ब्रेन क्लॉट की आशंका जताई। मंत्री की पूर्व में किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है, जिससे उनकी सेहत को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत निर्णय लिया कि उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। एयरलिफ्ट की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, और डॉक्टरों की विशेष टीम उनके साथ दिल्ली रवाना होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री हमारे बड़े भाई श्री रामदास सोरेन जी के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है. बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. इसके आगे स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि मैं लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आप लोगों से अपनी करता हूं कि आप लोग उनके लिए दुआ कीजिए. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ हों.