Skip to content

Ramdas Soren: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति जानने दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

zabazshoaib

Ramdas Soren: रांची:- शनिवार का दिन झारखंड के लिए दुखद रहा, राज्य के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक और झामुमो के कद्दावर नेता रामदास सोरेन अहले सुबह बाथरूम में फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में नजदीक के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ramdas Soren: डॉक्टरों की विशेष निगरानी में है रामदास सोरेन, नेताओं ने की अफ़वाह न फैलाने की अपील

डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने झारखंड आंदोलन के अगुआ रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथी और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट करवाकर दिल्ली भेजा है।

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है डॉक्टर के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और उनका इलाज किया जा रहा है उनके साथ झामुमो के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद है जिन्होंने राज्य वासियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

बता दें कि, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बाथरूम में फिसलने से सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया है कि रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर है और मस्तिष्क में रक्तस्राव की पुष्टि हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अंसारी ने झारखंड से डॉक्टरों की एक विशेष टीम दिल्ली भेजी है, साथ ही अपोलो चेन्नई से विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी दिल्ली बुलाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि, रामदास सोरेन की तबीयत गंभीर अवश्य है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है। सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में नियंत्रित हैं। आगे डॉ. अंसारी ने कहा, मैं अपने परम मित्र रामदास सोरेन जी को स्वस्थ अवस्था में वापस लेकर लौटूंगा। सभी लोगों से अपील है कि वे अफवाहों से बचें और दुआ करें। हम सबकी दुआएं जरूर असर करेंगी। कृपया बिना आधिकारिक पुष्टि के कोई भी सूचना साझा न करें। आपकी संवेदनशीलता और सहयोग ही इस समय सबसे बड़ी मदद है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सुबह से ही पूरी स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं। बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वे देवघर से दिल्ली रवाना हो चुके हैं।