Skip to content
Ranchi News
Ranchi News

Ranchi News : राँची में सर्वधर्म सदभावना की मिसाल: सदभावना सम्मान समारोह में उपायुक्त व एसएसपी हुए शामिल

Megha Sinha
Ranchi News
Ranchi News

Ranchi News : आगामी पर्व-त्योहारों की शांतिपूर्ण तैयारी, सामाजिक एकता और सोशल मीडिया जिम्मेदारी पर प्रशासन का स्पष्ट संदेश

Ranchi News : राँची में आयोजित सर्वधर्म सदभावना सम्मान समारोह में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने भाग लेकर सामाजिक सौहार्द, शांतिपूर्ण पर्व आयोजन और सोशल मीडिया पर सतर्कता का आह्वान किया।
Ranchi News : राँची में सर्वधर्म सदभावना की मिसाल: सदभावना सम्मान समारोह में उपायुक्त व एसएसपी हुए शामिल 1

Ranchi News : राँची जिले में सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत सर्वधर्म सदभावना समिति द्वारा आयोजित सदभावना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राँची राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

इस अवसर पर जिले में आगामी पर्व-त्योहारों की तैयारियों, शांतिपूर्ण आयोजन, कानून-व्यवस्था की मजबूती तथा समाज में सद्भाव बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशासन और समाज के बीच आपसी समन्वय को और सशक्त करने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची कुमार रजत, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ, उप प्रशासक राँची नगर निगम गौतम कुमार, सर्वधर्म सदभावना समिति के प्रमुख सदस्य डॉ. अजीत सहाय, जय सिंह यादव, मो. इस्लाम, बार एसोसिएशन के सचिव मुमताज़ खान, परमजीत सिंह टिंकू, तपेश्वर केसरी, अकीलुल रहमान सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सर्वधर्म सदभावना समिति के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति का सहयोग जिला प्रशासन को निरंतर मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि इसी सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि राँची जिले में सभी पर्व-त्योहार शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होते रहे हैं।

उपायुक्त ने आगे कहा कि आगामी पर्वों के दौरान भी समिति के सदस्य प्रशासन के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके और आमजन सुरक्षित वातावरण में पर्व मना सकें।

सोशल मीडिया के प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अफवाहें, भ्रामक और भड़काऊ संदेश समाज की शांति भंग कर सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे केवल सत्यापित, जिम्मेदार और सकारात्मक सूचनाओं का ही आदान-प्रदान करें, जिससे समाज में सौहार्द बना रहे।

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि राँची पुलिस को सर्वधर्म सदभावना समिति और समाज के जागरूक नागरिकों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इसी आपसी तालमेल के कारण जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी हुई है और सभी पर्व-त्योहार सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन के साथ मिलकर आगामी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया। यह समारोह राँची जिले में सामाजिक एकता और सर्वधर्म समभाव की एक सशक्त मिसाल बनकर सामने आया।