
Ranchi News : Ranchi स्थित Doranda College परिसर में रविवार को “आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र” का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस केन्द्र का उद्घाटन झारखण्ड महिला विकास समिति की परियोजना निदेशक-सह-निदेशक, समाज कल्याण किरण पासी (भा.प्र.से.) एवं डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य, छात्राएँ एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे। यह केन्द्र Ranchi कॉलेज परिसर में बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर किरण पासी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा सीखना बेटियों के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है। प्रत्येक बालिका को यह प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए, ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की रक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है और आने वाले समय में राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में किशोरियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस केन्द्र के माध्यम से डोरंडा कॉलेज की छात्राओं को निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो शिहान रंजीत मेहता (6th DAN Black Belt) के मार्गदर्शन में संचालित होगा।
वहीं प्राचार्य डॉ. राज कुमार शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा संचालित Social Outreach Programme के अंतर्गत यह पहल समाज के उत्थान की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज न केवल अपनी छात्राओं बल्कि समाज के उन सभी वर्गों के साथ खड़ा है, जो बालिकाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षित और सशक्त बनाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि यह पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में झारखण्ड महिला विकास समिति एवं डोरंडा कॉलेज के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है। कार्यक्रम के दौरान कराटे प्रशिक्षण हेतु विशेष रूप से सुसज्जित “कराटे डोजो कक्ष” का भी उद्घाटन किया गया।
