Jharkhand: Ranchi:-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के कुल 583 उत्पाद सिपाही की नियुक्ति के लिए गुरुवार (22.08.24) से शारीरिक दक्षता हेतु जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमें 5,13,832 आवेदक भाग लेंगे। साहेबगंज समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच शुरू कर की दी गई है। पलामू ज़िला में 27 अगस्त से शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। अन्य जिलों में शुक्रवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 7 चयन पार्षद द्वारा क़रीब 6000-6000 आवेदकों की शारीरिक दक्षता की जांच की जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने इस प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर समय सीमा के अंदर नियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने झारखण्ड पुलिस के तहत आरक्षियों की बहाली भी जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
नियुक्तियों को लेकर सजग सरकार
जेपीएससी और जेएसएससी (JPSC &JSSC) के द्वारा लगातार विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर अहर्ता प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन स्वीकार कर नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। वर्ष 2020 से अबतक (जून, 2024) में भेजी गई अधियाचित 26443 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। साथ ही, परीक्षा आयोजित कर नियुक्ति का क्रम जारी है। जेएसएससी द्वारा झारखण्ड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 में 58, रिम्स, रांची अन्तर्गत परिचारिका श्रेणी ए’ के पद पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के तहत 336, इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के तहत 2601, रिम्स, रांची अन्तर्गत्त तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (नियमित भत्ती एवं बैकलॉग भर्ती) के तहत 16, संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 में जिला स्तरीय 4, 626 एवं राज्य स्तरीय 4400, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत 2531, झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत 550 एवं झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत 1429 पदों पर युवाओं की नियुक्ति हुई और वे सरकार का अंग बनें हैं।