Skip to content
Rinpas
Rinpas

Rinpas ने पूरे किए 100 साल, सीएम Hemant Soren ने किया शताब्दी समारोह का शुभारंभ

Rinpas
Rinpas

Ranchi के Rinpas (Ranchi Institute of Neuro-Psychiatry & Allied Sciences) के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री Hemant Soren ने स्पष्ट संदेश दिया—अब मानसिक स्वास्थ्य को “आधुनिक, सुलभ और मानवीय” ढांचे में ढाला जाएगा। मुख्यमंत्री Hemant Soren ने आधारभूत संरचना और शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करने, कमियों की विस्तृत समीक्षा कर उन्हें समयबद्ध तरीक़े से दूर करने और इलाज में अत्याधुनिक तकनीकों—डिजिटल थेरेपी, ई-रिकॉर्ड, टेलीसाइकेट्री—का विस्तार करने की घोषणा की। सरकार का लक्ष्य है कि रिनपास आने वाले हर मरीज को बेहतर सुविधाएं, सम्मानजनक वातावरण और वैज्ञानिक उपचार एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों।

वादों को ज़मीन पर उतारने के लिए साफ़ रोडमैप, बजट आवंटन, रिक्त पदों पर त्वरित नियुक्तियां, 24×7 क्राइसिस हेल्पलाइन, वार्ड की स्वच्छता-सेफ्टी के सख़्त प्रोटोकॉल और “पेशेंट राइट्स चार्टर” अनिवार्य हैं। हम सुझाव देते हैं कि रिनपास में मासिक प्रगति-रिपोर्ट सार्वजनिक डैशबोर्ड पर जारी हो, स्वतंत्र सोशल ऑडिट हो और इलाज के नतीजों (treatment outcomes) की पारदर्शी निगरानी हो—ताकि सिस्टम की कमियां छिपें नहीं, सुधरें। अच्छा काम सराहा जाएगा, लापरवाही पर सख़्त जवाबदेही तय हो—यही जनता की अपेक्षा है।

CM ने परिजनों द्वारा कुछ मरीजों को छोड़ देने की दर्दनाक हक़ीक़त पर चिंता जताई। समाधान के लिए समुदाय-आधारित सेवाएं, “हाफ़वे होम्स”, पुनर्वास केंद्र, जिला स्तर पर नियमित मानसिक स्वास्थ्य क्लीनिक और कलंक-रोधी जनजागरण ज़रूरी हैं, ताकि व्यवस्था सहजता और सरलता से हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे। रिनपास ने 100 साल सेवा दी है—अगला दशक गुणवत्ता, करुणा और तकनीक का हो—यही उम्मीद। TKN इस पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी करेगा—सराहना भी, और ज़रूरत पड़ने पर सवाल भी।