Skip to content

Scholarship: प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से 37,134 विद्यार्थियों को मिला लाभ

zabazshoaib

Koderma: प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (Scholarship) योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के चयनित समुदायों के छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि उनके माता-पिता पर वित्तीय बोझ कम हो और विद्यार्थी निर्बाध रूप से अध्ययन कर सकें।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ योग्य एवं पात्र छात्रों तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिला प्रशासन (कल्याण विभाग) द्वारा कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है।
जिले में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों को निम्न प्रकार से राशि का भुगतान किया गया है

अनुसूचित जनजाति (ST) : 494 छात्र-छात्राओं को ₹8,85,000.00

अनुसूचित जाति (SC) : 8,518 छात्र-छात्राओं को ₹1,64,65,000.00

पिछड़ी जाति (BC) : 28,122 छात्र-छात्राओं को ₹5,49,48,000.00

इस प्रकार कुल 37,134 छात्र-छात्राओं के बीच ₹7,22,98,000.00 की छात्रवृत्ति राशि का सफलतापूर्वक वितरण किया गया है।

उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि जिले के सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिले। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कठिनाई न आए तथा सभी विद्यालयों के स्तर पर प्रक्रियाओं का समय पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।