Skip to content

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन को ED समन के खिलाफ में यूपीए घटक दलों का केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी धरना

zabazshoaib

Ranchi: झारखंड (Jharkhand

) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से जारी समन और महागठबंधन के विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के घर पर आईटी की छापेमारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत महागठबंधन के तमाम दलों ने केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया है।
झारखंड (Jharkhand) में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन देने पर झारखंड यूपीए का पारा सातवें आसमान पर है। यूपीए ने इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन के खिलाफ राजभवन के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। इसको लेकर झारखंड यूपीए के तीनों घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन कर रही है।