Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने 20 नवंबर 2023 को देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 12 नवंबर 2023 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में सुरंग में फंसे क़रीब 41 मज़दूरों में झारखंड के 15 मजदूर फंसे हुए हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील मामला है और अक्सर इस तरह की घटना भाजपा सरकारों में ही होती है । उन्होंने कहा कि पहले भी उत्तरकाशी में ही एक रेल परियोजना में 100 मजदूर फंस गए थे जब टनल में पानी चला गया था, मिजोरम और सिक्किम में पूरा डैम ही भर गया था जिसमें सेना के 24 जवान आज भी लापता है। भट्टाचार्य ने कहा कि अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए जिस प्रकार से इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पूरा का पूरा पर्यावरण नष्ट करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। आगे सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड के भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कहें जब बाबूलाल मरांडी के द्वारा बोला गया कि राज्य की हेमंत सरकार उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे हुए मजदूरों के प्रति संवेदनशील नहीं है। उन्होंने यह बताया कि घटना के अगले दिन ही सीनियर आईएएस अधिकारी भुनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन अधिकारियों के दल कैंप किया। भाजपा के नेता और सांसद केवल फोटो खींचने के लिए मजदूर के यहां जाते हैं जबकि हेमंत सोरेन मजदूरों के प्रति बेहद ही संवेदनशील है। कोरोना कल में भाजपा मजदूर को पैदल चलवाती रही जबकि हेमंत सोरेन हवाई जहाज से, रेल मार्ग से एवं मोटर गाड़ी के माध्यम से मजदूरों को उसके घर तक भेजने का काम किया। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे झारखंड के मजदूरों को लेकर भेजे हुए अधिकारियों को सरकार की तरफ से सख्त हिदायत दिया गया है कि जैसे ही रेस्क्यू हो उसे विशेष विमान के माध्यम से जहां बेहतर से बेहतर इलाज हो वहां पर उनका इलाज करवाया जाए और पहले से ही राहत टीम तैनात है। सुरंग में फंसे 41 मजदूर में झारखंड के 15 सबसे ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं। यह घटना जहां घाटी वहां भाजपा की सरकार है और योजना केंद्र सरकार की है। इस तरह की घटना, घटने की स्थिति में इमरजेंसी टीम कहां स्थित हो इसकी कोई तैयारी नहीं। ये बीजेपी लोग मजदूर को मजदूर नहीं समझते, जिंदा लाश समझती है जिसे जहां चाहो ठेल दो । भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और भाजपा को मजदूरों से कोई हमदर्दी नहीं, सिर्फ ये लोग राजनीति कर रहे हैं। नहीं तो ये लोग अभी मजदूरों को बचाव कार्य में सहयोग करती, ना कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने के लिए चले जाते। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राज्य सरकार को बदनाम करने की काम कर रही है। यह केवल राजनीति करते हैं आपने राजनीति में किसान नौजवान और सेना पर भी राजनीति करते हैं। NRC के मुद्दे पर सुप्रियो ने कहा कि तमाम चुनावी राज्य भाजपा को नाकार रहे है आने वाले साल में झारखंड में चुनाव होना है इसलिए महौल तैयार किया जा रहा है लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिलेगा बल्कि 2019 से भी बड़ी पराजय भाजपा को देखनी पड़ेगी।