Skip to content
Vande Bharat
Vande Bharat

Vande Bharat : रांची से चलेंगी 6 नई वंदे भारत, क्या होगा रूट और किन लोगों को होगा फायदा?

Megha Sinha
Vande Bharat
Vande Bharat

Vande Bharat : झारखंड के रांची के लोगों के लिए खुशखबरी है. रांची के यात्रियों को रेलवे की ओर से तोहफा मिल सकता है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने छह नए रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की सलाह और प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. यह प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) की मांग के आधार पर तैयार किया गया है. रेलवे जोन ने फरवरी और अक्टूबर में दो बार रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर यात्रियों की इन मांगों की जानकारी दी.

इन वंदे भारत के रूट में रांची से रायपुर और राउरकेला के बीच वंदे भारत, रांची से बेंगलुरु, रांची से पुणे (वाया पणवेल), रांची से नई दिल्ली और रांची से एलटीटी, मुंबई शामिल हैं. इनमें से कई मार्गों पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही, रांची से पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहले ही कर चुके हैं, लेकिन अभी उसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है.

कुछ रूट पर जल्द शुरू हो सकती ट्रेनें

अब नई वंदे भारत ट्रेनों के प्रस्ताव से यात्रियों में उम्मीद बढ़ गई है कि रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद इनमें से कुछ रूट पर ट्रेनें जल्द शुरू हो सकती हैं. रेलवे की ओर से कहा गया कि रांची से वाराणसी वंदे भारत के रूट का निर्धारण हो चुका है और इसका प्रस्ताव भी बोर्ड को भेजा जा चुका है. वहीं, हावड़ा से राउरकेला और हटिया से रायपुर मार्ग पर भी सुझाव भेजे गए हैं. रांची से बेंगलुरु, हटिया से पुणे और नई दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन नीतिगत फैसला होने के चलते ये मामला लंबित है.

अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

पिछले साल 2024 में भारतीय रेलवे की समय सारणी सम्मेलन में रांची-एसएमवीबी, बेंगलुरु के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन इसे बोर्ड से मंजूरी नहीं पाई थी. हालांकि इस प्रस्ताव को दो बार भेजा गया है. त्योहारों के सीजन में रांची से पटना और रांची से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें पूरी तरह भर जाती हैं और यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. हालांकि अब पटना वाली ट्रेन में सीटें खाली चल रही हैं और वाराणसी वाली में 10 नवंबर तक वेटिंग है. इसके अलावा रांची-हावड़ा वंदे भारत में तीन नवंबर तक सभी बर्थ बुक हैं.

पहले से रांची से चल रहीं ये ट्रेनें

अभी रांची से देश के कई हिस्सों के लिए कई लंबी दूरी की ट्रेनें संचालित होती हैं. इनमें गयामुंबई एलटीटी (वाया रांची) हफ्ते में एक दिन चलती है, जबकि हटियाएलटीटी एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन और रांचीएलटीटी एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलती है. इसके अलावा हटियापुणे स्पेशल ट्रेन हफ्ते में दो दिन, हटियाएसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन और बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलती है.