Skip to content
Koderma
Koderma

Koderma News: कोडरमा में गूंजा देशभक्ति का स्वर, पदाधिकारियों ने अंबेडकर और गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

Megha Sinha
Koderma
Koderma

Koderma: कोडरमा में 15 अगस्त की सुबह देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखी। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह और अपर समाहर्ता पूनम कुजुर समेत जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी एकजुट होकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे। परियोजना बालिका विद्यालय के समीप स्थित इस प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने संविधान निर्माता के अमूल्य योगदान को नमन किया। इस मौके पर वातावरण में देशभक्ति के गीत और स्वतंत्रता संग्राम की गूंज सुनाई दे रही थी।

Koderma News: कोडरमा में गूंजा देशभक्ति का स्वर, पदाधिकारियों ने अंबेडकर और गांधी जी को दी श्रद्धांजलि 1

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूरा दल कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचा। यहां भी पदाधिकारियों ने बापू के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रपिता के अहिंसा, सत्य और स्वराज के आदर्शों को याद किया। यह सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भावपूर्ण क्षण था, जहां प्रशासनिक जिम्मेदारियों से परे सभी ने एक सच्चे भारतीय की तरह राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया।

इस कार्यक्रम में जिले के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने पुष्प अर्पित कर इन महापुरुषों की स्मृति को नमन किया। यह क्षण हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हमारे देश के लिए किए गए संघर्षों का सतत स्मरण है। कोडरमा का यह आयोजन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के भाव को मजबूत करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनता है कि आजादी की कीमत समझें और राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।