Skip to content
hang
Advertisement

फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या, दसवीं का छात्र था मृतक

News Desk
hang

धनबाद जिले के पुटकी के श्रीनगर स्थित बाउरी बस्ती एक 17 वर्षीय युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Advertisement
Advertisement

बताया जा रहा है की बबूल बाउरी का 17 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार दसवीं का छात्र था। प्रत्येक दिन की तरहां तो वो रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गाया लेकिन सुबह देर तक जब मृतक कुलदीप अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके भाई दीपू बाउरी उसे बुलाने के लिए सुबह 8:45 कमरे के बाहर पहुँचा परन्तु काफी आवाज देने पर भी जब कुलदीप ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके भाई दीपू ने कमरे के दरवाजे में बनी छोटी सी छेद से कमरे के अंदर देखा तो भाई कुलदीप फंदे से लड़का हुआ था।

Also Read: झामुमो-भाजपा के प्रत्याशी शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश जीते, कांग्रेस नहीं दे पाई टक्कर

कुलदीप को फंदे पर लड़का देख परिजनों ने कमरे के दरवाजे को तोड़ उसे फंदे से निचे उतारा गया परन्तु तब तक उसी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक कुलदीप अपने भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।

फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या, दसवीं का छात्र था मृतक 1
File Image

घटना की जानकारी पुटकी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement
फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या, दसवीं का छात्र था मृतक 2