Jharkhand Job Alert: झारखंड के बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है. झारखंड नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजन कार्यालय, लातेहार द्वारा यह सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. बताते चलें कि झारखण्ड राज्य के बेरोजगार युवक – युवतियों की निजी क्षेत्र के कम्पनियों , प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में रोजगार के सुनहरा अवसर को प्रदान करने हेतु जिला नियोजन कार्यालय, लातेहार के द्वारा एक दिवसीय “दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला” का आयोजन दिनांक 22/12/2023 दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 4:00 बजे अपराहन तक जिला खेल स्टेडियम, लातेहार परिसर में आयोजित किया जा रहा है.
इस मेले में कम्पनियों/प्रतिष्ठानों / संस्थानों से विभिन्न पदों हेतु रिक्तियों प्राप्त हो रही है. अन्य कम्पनियों / प्रतिष्ठानों / संस्थानों से लगातार सम्पर्क स्थापित की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विभिन्न पदों हेतु रिक्तियाँ प्राप्त हो, जिससे बेरोजगार युवक/युवतियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार पाने का अवसर प्रदान किया जा सके। उक्त मेले में झारखण्ड राज्य में निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रावधानों का अनुपालन किया जायगा.
Jharkhand Job Alert: इस मेले में भाग लेने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
1) झारखण्ड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित नियोजन कार्ड।
2) शैक्षणिक योग्यता से संबंधित कागजातों की छाया प्रति।
3) 2 कॉपी फोटो
4) आधार कार्ड की छाया प्रति
5) स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
6) जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति
7) बायोडाटा की दो कॉपी इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त दस्तावेजों के बिना भाग नहीं ले सकते हैं. जो अपना निबंधन नियोजनालय में नहीं कराये हैं, वे अपना निबंधन ऑनलाईन विभाग के अधिकृत वेबसाईट https://rojgar.jharkhand.gov.in पर स्वयं कर सकते हैं या नियोजन कार्यालय में उपस्थित होकर करा लें. ताकि आयोजित रोजगार मेला में भाग लें सकें.
लातेहार जिला के तमाम बरोजगार युवक/युवतियों से अपील है कि वे इस रोजगार मेला में भाग ले एवं अपनी योग्यता /इच्छानुरूप रोजगार पा कर अपने भविष्य को स्वर्णिम बनायें.