अंजुमन फाउंडेशन कोडरमा के द्वारा कई बेहतर कार्य किए जा रहे हैं पिछले दिनों ईद के दौरान ईद किट का वितरण फाउंडेशन के द्वारा गांव गांव जाकर किया गया वही जब अंजुमन फाउंडेशन के अध्यक्ष सह राजद नेता खालिद खलील और अंजुमन के पदाधिकारी को यह पता चला कि एक बच्ची की शादी है तो वह रुके नहीं उन्होंने उसकी पूरी जानकारी ली और लड़की के पिता जलवाबाद निवासी मो. मिनहाज को बुलाकर एक रेफ्रिजरेटर बच्ची को शादी में देने के लिए उपहार स्वरूप दिया.
उन्होंने बच्ची की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शादी में आने का न्योता भी स्वीकार किया! वहीं अंजुमन के सचिव डॉ जावेद, नसीम अंसारी एवम अधिवक्ता वासिफ बख्तावर ने इस मौके पर बताया कि अंजुमन फाउंडेशन के द्वारा बहुत जल्द कोडरमा जिले वासियों को आपातकाल सेवा के लिए एंबुलेंस मिलने वाला है वहीं अंजुमन के असद खान,मोहम्मद मुजाहिर,परवेज़ खान,इनामुल हक टिंकू, शाहनूर खान, रफीक अंसारी, रिज़वान आलम ने बताया की बहुत जल्द झुमरी तिलैया में अंजुमन फाउंडेशन के द्वारा ओपीडी चेंबर का शुरुआत भी बहुत जल्द किया जाना है ।