सिमरीबक्तियारपुर , भतौनी पंचायत के रहने वाले अभिनेता मनीष जों मुंबई में फिल्मों में थै लॉकडॉउन में अपने गांव के लोगो की कर रहे है मदद हाल है में ,एक औरत को पेट में स्टोन होने के वजह से सीरियस हो गई अभिनेता मनीष ने help4all sk sing NGO से बातचीत करके उस औरत के ऑपरेशन का खर्चा दिलवाया ,अभिनेता मनीष कहते है की help4all कि मदद से अभी तक 200 से अधिक लोगो की मदद कर चुके है, help4all जिसके सीईओ sk sing है वो बिहार , यूपी,कश्मीर,और कई जगहों पर मदद कर रहे है ,hel4all की मदद से अभिनेता मनीष अपने गांव में अभितक पूरे 200 से अधिक लोगों तक मदद दे चुके है ,जिसमें राशन,घर के ऊपर देने के लिए प्लास्टिक,stayfree,बच्चो के पढ़ने के लिए कलम कॉपी,मरीजों के लिए दवाई ,ऐसी bahot सी मदद कर रहे है sk sing help4all , अभिनेता मनीष कहते है अगर सिमरिबक्तियारपुर में कहीं भी किसी को मदद कि ज़रूरत हो तो मेरे नंबर पर फोन गुमाए 7493837369.