कोच्चि/ कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद के 25 वर्षीय असनाबाद निवासी मोहम्मद शाहबाज पिता मुसफ्फर हुसैन जो काम करने के लिए केरला गए थे और पिछले 2 महीनों से एर्नाकुलम में ही रह रहे थे दिन रविवार समय 4 बजे अपराहन को अपने साथियों के संग चेराई Beach के नजदीक रक्तेश्वरी Beach में नहाने के क्रम में अचानक डूब गया जो स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पनडुब्बियों की मदद से बॉडी को ढूंढने का प्रयास हो रहा है परंतु अब तक कोई खोज खबर नहीं हो पाई है उसी समय एक और 16 वर्षीय बालक सैयद खान जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं उनकी भी बॉडी ढूंढने का प्रयास हो रहा है जो अब तक उनका भी कोई अता पता नहीं लग पाया है
स्थानीय लोगों से बात करने से पता चला है कि इस Beach पर हमेशा डूबने की खबर आती रहती है।
Advertisement
Advertisement